अजब-गजबताजा खबरदेशप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारयोजनाराजनीतिराज्यविचार

कोल इंडिया के अधीन कामगारों के सभी लंबित मामलों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाए – रविंद्र नाथ

केवल सच रांची

गुड्डी कुमारी

रांची  – राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता XI ( NCWA ‘ XI) अंतर्गत है 19% एमजीबी सीसी है सहित कामगारों का लंबित वेतन समझौता पूर्ण जेबीसीसीआई की बैठक कर अविलंब पूरा किया जाए को लेकर संगठन के निर्णय के आलोक में सीसीएल कंपनी मुख्यालय रांची पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया जनता मजदूर संघ की प्रमुख मांगे हैं कि (1) संगठन के दिनांक 15 नवंबर 2022 का ज्ञापन प्रति अध्यक्ष कोल इंडिया राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता 11 को अविलंब लागू करने सहित अन्य मांगों से संबंधित ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं पर समुचित निर्णय लिया जाए ( 2) राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता XI (NCWA XI) अंतर्गत है 19% एमजीबी सहित कामगारों का लंबित वेतन समझौता पूर्ण जेबीसीसीआई की बैठक पर अविलंब पूरा किया जाए (3 ) कोल इंडिया के अधीन कार्यरत कामगारों के लंबित सभी बिंदुओं का निस्तारण समयबध किया जाए ।

रविंद्र नाथ सिंह केंद्रीय सचिव जनता मजदूर संघ सदस्य सीसीएल सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि बहुत ही ऐसी सुविधाएं हैं जिसे लागू करना जरूरी है जै से कि जो मजदूर रिटायर करते हैं उन्हें चिकित्सा की सुविधा मिले हैं उन्हें पेंशन सही तरीके से मिले अगर हमारी इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो कॉल इंडिया का चक्का जाम करेंगे ।

रविंद्र नाथ सिंह केंद्रीय सचिव जनता मजदूर संघ सदस्य सीसीएल सेफ्टी बोर्ड ने कहा कि बहुत ही ऐसी सुविधाएं हैं जिसे लागू करना जरूरी है जैसे कि जो मजदूर रिटायर करते हैं उन्हें चिकित्सा की सुविधा मिले हैं उन्हें पेंशन सही तरीके से मिले अगर हमारी इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो कॉल इंडिया का चक्का जाम करेंगे।

Related Articles

Back to top button