District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्यस्वास्थ्य

किशनगंज : जिले में सफल रहा आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर कार्यक्रम

18 जुलाई से 14 अगस्त तक 1.56 लाख कार्ड का हुआ निर्माण

किशनगंज, 18 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के शत-प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर जिले में विशेष अभियान सफल रहा है। गौरतलब है कि ये अभियान 18 जुलाई से 14 अगस्त के बीच संचालित किया गया था। जिसमे जिलाधिकारी तुषार सिंगला के दिशा निर्देश में अभियान के तहत कुल 1 लाख 56 हजार लाभुकों का आयुष्मान कार्ड के लिये आवेदन किये जाने की जानकारी है। कार्ड निर्माण को लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभियान के तहत बेहतर उपलब्धि के लिए सभी के कार्यों को डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के अपने अभिभाषण में सराहा है। रविवार को सदर अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार ने बताया कि योग्य लाभुकों आयुष्मान कार्ड निर्गत करने को लेकर लगातार जरूरी कार्रवाई की जा रही है। संबंधित मामलों की नियमित समीक्षा की जा रही है। जिले के सभी पीडीएस दुकान पर नजदीकी सीएससी संचालक की मदद से कार्ड निर्माण को लेकर आवेदन की प्रक्रिया की गई है। जिला प्रशासन के सहयोग से पंचायत स्तर पर भी आवेदन को लेकर जरूरी इंतजाम किये गये थे, डीएम के स्तर से इसकी नियमित मॉनेटरिंग की जा रही थी। कार्ड निर्माण को लेकर लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी व एएनएम के माध्यम से क्षेत्र में जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। शिविर के माध्यम से 2.51 लाख लाभुकों के कार्ड निर्माण के लक्ष्य के आलोक में जिले में कुल 62 प्रतिशत कार्ड का निर्माण किया गया है, लाभुकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में विभागीय प्रयास निरंतर जारी है। डीपीएम स्वास्थ्य डा. मुनाजिम ने बताया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा। ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभुकों को योजना का लाभ मुहैया कराया जा सके। उन्होंने बताया कि वैसे लाभुक जिनका नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में शामिल नहीं है। जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उनका राशन कार्ड बना हुआ है। वैसे लाभुक मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना लाभ के लिये आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button