ताजा खबर

किसानों को 1 हजार बोनस दिलवाने की लड़ाई लड़ेंगे अविनाश।…

गुड्डू कुमार आरा/आरा: पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का दौर जारी है जिले के सहार तरारी और उदवंतनगर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है जहाँ की सहार प्रखंड के पेरहाप पैक्स से अविनाश कुमार राय ने आज नामांकन किया गाजे बाजे और हजारों लोगों के साथ प्रखंड मुख्यालय में पहुंचे अविनाश कुमार राय ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए नामजदगी का पर्चा दाखिल किया दूसरी बार चुनाव मैदान में उतरे अविनाश ने बातचीत के क्रम में बताया कि हमारा पैक्स पूरे जिले का पहला पैक्स है जहाँ की किसानों को समय पर उर्वरक मिलता है वही समय से धरतीपुत्र अन्नदाता को उनके उपजाए फसल का उचित समर्थन मूल्य मिलता है जिसके कारण सभी किसान खुश है और लगातार उनको दूसरी बार आशीर्वाद देकर मैदान में भेजे है पेरहाप पैक्स में कही कोई लड़ाई नही है वही आगे अविनाश कुमार राय ने बताया कि इसबार अगर वे दुबारा अध्यक्ष बनते है और किसानों का आशीर्वाद मिलता है तो वे किसानों को उचित समर्थन मूल्य के अलावे किसान भाइयों के लिए 1000 हजार रुपये बोनस दिलवाने की लड़ाई लडेंगे और इस बोनस की लड़ाई वे काफी दिन से लड़ रहे है और उस संदर्भ में उन्होंने आवेदन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी दे चुके है और दुबारा चुनाव जीतने के बाद किसानों के हितों की लड़ाई आगे भी लड़ते रहेंगे क्योंकि किसान हमारे धरतीपुत्र है और उनके उपजाए अन्न से हमारा भोजन चलता है वही किसानों को हर समय पैक्स के माध्यम से मिलने वाली सभी सुविधाओं को समय पर दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!