ताजा खबर

उत्तराखंड के देहरादून में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों(नैशनल गेम्स) के उद्घाटन समारोह में बिहार टीम के फ्लैग बीयरर के रूप में सम्मिलित हुए।

मुकेश कुमार। 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से हुआ। इस समारोह में प्रधानमंत्री जी ने स्टेडियम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “देवभूमि ऊर्जा से और दिव्य हो उठी है। इस युवा राज्य उत्तराखंड में देश के कोने कोने से आए युवा अपना सामर्थ्य दिखाएंगे। इस बार राष्ट्रीय गेम्स ‘ग्रीन गेम्स’ भी हैं। इस बार सभी मेडल और ट्रॉफी e-waste से बनी हैं।”
इस समारोह में उत्तराखंड राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से०नि०), उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टमटा, उत्तराखंड प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी०टी० ऊषा, राष्ट्रमंडल खेल महासंघ अध्यक्ष क्रिस जेनकिंस, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!