अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : देवर ने भाभी एवं भतीजा को टाँगी से वार कर किया घायल,गंभीर अवस्था मे रेफर..

रफीगंज/मयंक कुमार, औरंगाबाद देवर ने भाभी एवं भतीजा को धारदार टाँगी से वार कर घायल कर दिया।यह घटना रफीगंज थाना के गरवा गाँव का बताया जाता है। शुक्रवार को देवर राजीव रंजन कुमार सिंह अपने भतीजा डब्लू कुमार उर्फ कौशलेंद्र कुमार सिंह, एवं भाभी मालती देवी को धारदार टाँगी से वार किया जिससे दोनों घायल हो गये।जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज में किया गया।चिकित्सकों ने स्थिति चिंता जनक देखते हुए।बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल गया रेफ़र कर दिया।चिकित्सा पदाधिकारी डॉo एसo नारायण ने बताया कि मालती देवी का सर काफी ज्यादा फटा हैं, वही डब्लू को भी सर, हाथ, एवं पीठ और गहरा जख्म है।जिसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है।इस मामले में घायल डब्लू कुमार उर्फ कौशलेंद्र कुमार सिंह के बयान पर राजीव रंजन कुमार सिंह को नामजद आरोपित बनाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।दर्ज प्रथमिकी में उल्लेख है कि धान को तिरपाल से ढंक रहा था।इसी बीच राजीव रंजन कुमार सिंह अपने घर से निकल कर आंगन में धारदार टाँगी लिए जान मारने के नियत से मेरे सर, गर्दन एवं पीठ पर चलाये जो जख्मी होकर गिर गया।चिल्लाने पर माँ मालती देवी आई उसे भी सर एवं पीठ पर मारा वह भी गिर गयी।थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं।प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है तथा आरोपित की गिरफ्तारी के छापामारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!