अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : ओडीएफ घोषित होने के बाद भी ओबरा ब्लॉक के चपरि गांव में नही बना है शौचालय…

कुछ लोगों ने समूह से कर्ज पर पैसा लेकर शौचालय का आधा अधूरा निर्माण कराया है जो पैसे की कमी के चलते आधा अधूरा पड़ा है।

औरंगाबाद/शिव ओझा, जिले के ओबरा प्रखंड के सन्हौली पंचायत के अंतर्गत चपरी गांव में महिला हो या पुरुष शौच के लिए आज भी बाहर जाते हैं गांव के सड़कों पर गंदगी का अंबार देखने को मिलता है इस मुद्दे पर जब गांव के लोगों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय योजना के अंतर्गत हम लोगों को शौचालय नहीं बनवाया गया है।कुछ लोगों ने समूह से कर्ज पर पैसा लेकर शौचालय का आधा अधूरा निर्माण कराया है जो पैसे की कमी के चलते आधा अधूरा पड़ा है।गांव की महिलाओं ने बताया कि हम लोग आज भी शौच के लिए बाहर जाते हैं।ग्रामीण ने बताया कि शौचालय योजना के लिए हम लोगों ने लगभग 1 साल पहले फॉर्म भरा था। लेकिन अभी तक शौचालय का पैसा नहीं मिला है और ना ही गांव में गली नदी का काम कराया गया है।जिस कारण गांव में जगह जगह पर रास्ते में कीचड़ का अम्बार जैसा दिखता है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में गली और नाली का कार्य नहीं होने के कारण बरसात में बरसात का पानी गली में जम जाता है।जिस कारण से आने जाने में बहुत परेशानी होती है।चपरी गांव के ही संजय पासवान ने बताया कि शौचालय के पैसा हम लोगों को अभी तक नहीं मिला है हम लोगों का पूरा ब्लॉक ओडीएफ घोषित हो चुका है और ना ही गांव में गली नली का कोई कार्य हुआ है।मुख्यमंत्री का नारा है कि हर घर नल का जल हो लेकिन गांव में अभी आधा अधूरा काम किया गया है।लगभग 10 घर को छोड़कर किसी के घर में नल नहीं लगा हुआ है। जिस कारण हम लोगों को पानी की भी समस्या होती रहती है।हम लोग इस कारण से सभी ग्रामीण बहुत परेशान रहते हैं शौचालय के पैसा के लिए हम लोग बार-बार प्रखंड कार्यालय ओबरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिल मिल कर थक चुके हैं।हमारे भारत के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का नारा है कि हमारा भारत और बिहार स्वच्छ हो लेकिन शौचालय ही नहीं रहेगा तो कहां से स्वक्षता आएगी।इसके बावजूद भी हम लोगों को शौचालय का पैसा आज तक नहीं मिला है।चपरी गांव के मनोज कुमार ने बताया कि मैंने शुद्ध पर पैसा लेकर अपने घर में शौचालय का निर्माण कराया है।लगभग 6 महीने पहले मुखिया जी के द्वारा बोला गया था कि शौचालय का पैसा तुम्हारे खाता में आ जाएगा लेकिन 6 महीना बीत जाने के बाद भी आज तक शौचालय का पैसा मेरे खाते में नहीं आया है।मनोज कुमार ने बताया कि मैंने जो शुद्ध पर पैसा लिया था उसका लगातार शुद्ध बढ़ते जा रहा है जिस कारण से मेरा पूरा परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। ब्लॉक का चक्कर लगा लगा कर मैं थक चुका हूं।कुछ दिन पहले ग्रामीणों के द्वारा औरंगाबाद शहर में एक रैली निकाली गई थी और जिला पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया था।जिसमें शौचालय योजना की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई थी।ओडीएफ हो जाने के बावजूद भी शौचालय का पैसा नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द से जल्द हम लोगों को शौचालय का पैसा और हमारे गांव में गली-गली और नल का काम नहीं कराया गया तो हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य हो जाएंगे।हमारी टीम ने सन्हवाली मुखिया से संपर्क करने की कोशिश की तो लगभग 2 दिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा 2 दिन के बाद बात होने पर सन्हौली मुखिया जमीरा देवी के पति बृजभान पासवान ने बताया कि हम लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा ही पैसा नहीं दिया गया है तो हम लोग कहां से शौचालय या गली नली का कार्य करें।मुखिया पति ने बताया कि ब्लॉक में शौचालय का पैसा का भुगतान कराने के लिए नजराने की भी जरूरत पड़ती है। उन्होंने बताया कि गली और नल जल योजना के लिए सभी वार्ड को उनके खाते में पैसे भेज दिया गया है।चपरि गांव के ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव लगभग 300 घर का है लेकिन यहां 10 या 15 घर में सिर्फ शौचालय है वह भी अपना पैसा लगाकर कर्ज पर पैसा लेकर शौचालय का निर्माण कराया है।गांव के ही रामचंद्र पासवान ने बताया कि मेरे घर में भी शौचालय बना है जो मैंने कर्ज पर पैसा लेकर बनवाया है ऐसे ही गांव के सिकंदर पासवान, विजय पासवान, लूटन पासवान, रामचंद्र पासवान, करमु राम, मीणा कुंवर, ने बताया कि मुखिया जी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा बोला गया था कि शौचालय का निर्माण करवाने के बाद आप लोगों के खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।लेकिन पैसे क्या भाव में वह भी शौचालय आधा अधूरा पड़ा हुआ है।राष्ट्र सेवा दल के प्रदेश युवा अध्यक्ष रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि जब मैंने इन गरीबों के शौचालय योजना या नल जल योजना का मुद्दा उठाया तो ओबरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया और मेरी बात दबाने की कोशिश की रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि जब तक इन गरीबों को इनका हक नहीं मिलेगा तब तक मेरा आंदोलन जारी रहेगा।रंजीत कुमार पांडे ने बताया कि हम लोगों ने एक ज्ञापन सौंपा था जिला पदाधिकारी को इस मुद्दे पर उच्च स्तरीय जांच हो जिसकी जांच नहीं हो पाई इसी कारण हम लोगों ने ओबरा ब्लॉक में जिला पदाधिकारी का पुतला दहन किया था।लेकिन प्रखंड विकास पदाधिकारी ओबरा ने हम लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है जो कि बिल्कुल ही गलत और बेबुनियाद है। अगर गरीबों को उनका शौचालय का पैसा नहीं मिलेगा तो हमलोग का आंदोलन उग्र होगा।चपरि गांव के अनेको महिलाओं पुरुषों ने बताया कि हम लोगों के गांव का यह हाल बहुत दिनों से है इसपे ना ही स्थानीय नेताओं का ध्यान है और ना ही प्रशासन का ग्रामीणों ने कहा कि शौचालय के पैसा के लिए ब्लॉक दौड़ते दौड़ते हम लोगों का चप्पल घिस गया है।इस मुद्दे पर जब ओबरा प्रखंड विकास पदाधिकारी से हमारी टीम ने उनके सरकारी नंबर पर बात करने की कई बार कोशिश की तो ओबरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बात नहीं किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button