ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : बारूण में लगाया गया लालू-राबड़ी व तेजस्वी रसोई शिविर:-भीम कुमार यादव

औरंगाबाद/मयंक कुमार, लॉक डाउन में फंसे गरीबों, मजदूर प्रवासीयों की मदद के लिए लगातार समाजिक संगठन, समाजिक कार्यकर्ता तो कही राजनीतिक दल के द्वारा उनकी सहायता की जा रही है।वही बारूण केशव मोड़ नेशनल हाइवे पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओ के द्वारा लालू,राबड़ी व तेजस्वी रसोई लगाया गया। जहां बारूण निवासी नवीनगर के पूर्व विधायक भीम कुमार यादव के नेतृत्व में प्रवासी मजदूर व दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के बीच सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल में रखते हुए जलपान की व्यवस्था की गयी।बारूण के प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर, प्रदेश महासचिव राहुल यादव, अजय यादव, सुनील यादव, विवेक यादव, गुड्डू खान, प्रिंस प्रताप, मंगल यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ताओ के द्वारा खुद से ही प्रवासी लोगो के बीच ब्रेड, बिस्किट व पानी बोतल देकर जलपान कराया गया।पूर्व विधायक भीम कुमार यादव ने बताया कि वे अपने नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर बारूण में लालू-राबड़ी-तेजस्वी रसोई शिविर लगाया है।यह एक सेवा कार्य से जुड़ा है। राजद प्रवासियों के दुःख दर्द समझती है।इसलिए उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।कहा कि जब तक प्रवासियों का आवागमन रहेगा तब तक यह रसोई रहेगी व प्रवासियों की सेवा में जुटी रहेगी। बाहर से आने वाले पैदल, बाईक व बस को रूकवाकर उनके बीच सोशल डिस्टेंशिंग का पूर्णत: ख्याल करते हुए जलपान का पैकेज वितरण किया जा रहा है।बताया कि लालू रसोई लगातार आगे चलते रहेगी जबतक प्रवासी आते रहेंगे।साथ ही आने वाले प्रवासियों को सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल कराना, मास्क प्रयोग कराना व स्चच्छता के बारे भी अवगत कराया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!