अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : अवैध बालू परिवहन के विरुद्ध चली छापामारी में जप्त हुए 13 ट्रक, बारूण मे कई जगह बने बैरिकेडिंग..

बारूण/मयंक कुमार, औरंगाबाद अवैध बालू के कारोबार को रोकने को लेकर जिला प्रसाशन पूरी तरह सजग दिख रही है।लगातार सोमवार को भी एसडीएम डा. प्रदीप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार, अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय एवं थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने संयुक्त रूप से विभिन जगहों पर छापेमारी की।जिस दौरान अवैध बालू लदे एक दर्जन से भी अधिक ट्रको को पकड़ा।वही केशव मार्केट, बरूआ पुल और पावर हाउस पटना कैनाल नहर के समीप बन रहे बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को कई दिशा निर्देश दिए।इधर एसडीएम डा. प्रदीप कुमार ने बताया कि बारूण के विभिन जगहो से जहां बिना चालान के बालू के ट्रक निकलते थे, वही चेक पोस्ट बनाये जा रहे है।साथ ही बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की जा रही है।छापेमारी के दौरान तेरह गाड़िया पकड़ी गयी।जिस पर अवैध बालू लदा हुआ था।जिनसे खनन व परिवहन विभाग के द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा।वही बैरिकेडिंग और चेक पोस्ट बनाने को लेकर आदित्य मल्टी कॉम के अधिकारी पंकज कुमार को भी कई दिशा निर्देश दिए गए है।ताकि सुचारू रूप से चेक पोस्ट संचालित हो सके।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!