अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

औरंगाबाद : स्वाथ्य जाँच कराकर युवक माँ से मिलने आया था घर, ग्रामीणों ने घर में रहने का नहीं दिया ईजाजत..

माँ की ममता का सजा भूगत रहा है युवक, एक भी बात नहीं सुने को तैयार है अधिकारी..औरंगाबाद/अनिल कुमार मिश्र, 27 अप्रैल 2020 झारखंड़ राज्य के अनपारा से अनिल कुमार उर्फ गोरख सिंह नामक युवक बिहार राज्य के औरंगाबाद जिले का कुटुम्बा प्रखंड अंतर्गत अम्बा थाना क्षेत्र का ग्राम भरत में रविवार को अपना घर आया है, जहाँ ग्रामीणों ने घर में रहने का ईजाजत नहीं दिया और प्रशासन द्वारा राजकीय कृत मध्य विधालय निरंजनपुर स्थित कोरोनटाइन सेंटर में रखा गया है।बताया जाता है कि युवक को 10 दिनो का छुटी था और विधवा माँ हैरान थी।युवक ने अपना स्वास्थय की जाँच कराकर जाँच रिपोर्ट के साथ अनपारा से अपना गाँव साईकल से अपना माँ से मिलने आया है और मिलकर अपना ड्यूटी को पकड़ना चाहता था।किन्तू इन्हे यह कहा पता था कि माँ से मिलने की सजा 14 दिनो के लिए भुखे प्यासे कोरोंटाइन है और हम अपने छुटी गवाकर नौकरी पर नहीं लौट पायेंगे।बताया जाता है कि जिस कोरोनटाइन सेंटर पर युवक को रखा गया है वहाँ रख रखाव, भोजन व पानी का भी ब्यवस्था नहीं है और न ही कोई समाज सेवी संगठन संवाद लिखे जाने तक आगे आया है।शायद विधवा माँ आज अपने बेटे के लिए भोजन लेकर सेंटर पर पहुँची इसके बाद इसके पुत्र को अन जल नसीब हुआ। हलात यही रहा तो बदहाल माँ और बेटे अपने आपको कैसे संभाल पायेंगे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!