
किशनगंज,30जनवरी(के.स.)। फरीद अहमद, जिले में पोक्सो एक्ट के आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश के बाद की गई है। गौर करे कि पौआखाली थाना क्षेत्र के टेलीभिट्टा वार्ड नंबर 07 में रहने वाले राजा नामक व्यक्ति पर पोक्सो एक्ट के तहत आरोप लगाए गए थे।
सर्किल इंस्पेक्टर, ठाकुरगंज संदीप कुमार की मौजूदगी में पौआखाली थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ कुर्की की कार्रवाई की। यह कार्रवाई आरोपी के घर पर की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर ठाकुरगंज संदीप कुमार ने बताया कि पौआखाली थाना कांड संख्या 53/24 पोक्सो एक्ट के आरोपी राजा के घर पर न्यायालय के आदेश के बाद कुर्की की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी का प्रयास किया गया लेकिन गिरफ्तारी नहीं होने पर यह कार्रवाई की गई है।