किशनगंजठाकुरगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
ठाकुरगंज : नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे सहायक परियोजना निर्देशक

किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह, नगर पंचायत पौआखाली में नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच के लिए सहायक परियोजना निर्देशक सुनील कुमार पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य की जांच की और कई दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने कहा कि अगर जांच के बाद भी काम सही नहीं हुआ तो वे जिलाधिकारी को आवेदन देंगे।
पौआखाली में नाला निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिस पर जांच के लिए सहायक परियोजना निर्देशक सुनील कुमार पहुंचे। सुनील कुमार ने निर्माण कार्य की जांच करने के बाद कई दिशा-निर्देश दिए, ताकि निर्माण कार्य में सुधार हो सके।
उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम ने कहा कि अगर जांच के बाद भी काम सही नहीं हुआ तो वे जिलाधिकारी को आवेदन देंगे।