किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में बकरीद को लेकर शांति बहाल रखने हेतु फ्लैग मार्च, लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

किशनगंज,06जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त पहल पर फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च एसडीपीओ वन गौतम कुमार व सीओ राहुल कुमार के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें अन्य प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हुए।

फ्लैग मार्च की शुरुआत सदर थाना परिसर से हुई और यह शहर के प्रमुख मार्गों—बस स्टैंड, अस्पताल रोड, गांधी चौक, फल पट्टी, लोहारपट्टी आदि—से होते हुए गुजरा। इस दौरान आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की गई और अफवाहों से बचने का संदेश दिया गया।

एसडीपीओ वन गौतम कुमार ने बताया कि पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ कर दी गई है। संवेदनशील स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली भ्रामक खबरों से सतर्क रहने की अपील की गई है।

फ्लैग मार्च में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद, अवर निरीक्षक शहनवाज खान, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, अंकित सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण सहित कई वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे।

प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे बकरीद का पर्व आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाएं, ताकि सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!