ताजा खबर

भाजपा के सत्ता में आते ही महादलितों पर जुल्म शुरू।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-पटना। , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडये ने कहा कि बिहार में भाजपा का सत्ता में आते ही महादलितों पर जुल्म शुरू हो गया है। खगड़िया जिले के अलौली अंचल अंतर्गत सनमनखी गांव में 33 महादलित परिवार को उजाड़ दिया गया जबकि सभी कोे वासगीत का पर्चा मिला हुआ था। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उजाड़े गए सभी परिवारों को तत्काल मुआवजा, पांच डिसिमिल भूमि और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ग्रामीण के तहत आवास मुहैया कराने की मांग की है।
भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि महादलित परिवार को बड़े भूस्वामी के इशारे पर पुलिस प्रशासन द्वारा घर उजाड़ कर बेदखल कर दिया गया एवं उक्त जमीन पर बड़े भूस्वामी के द्वारा मिट्टी भराई एवं जमीन की घेराबंदी का काम शुरू करबा दी। घटना की सूचना मिलते ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह विधायक का० सूर्यकांत पासवान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य का० प्रभाशंकर सिंह, खगड़िया के जिला मंत्री का० प्रभाकर प्रसाद सिंह, एवं सहायक जिला मंत्री का० पुनीत मुखिया घटनास्थल पर पहुंचकर महादलित पर्चाधारियों से मिलकर घटना की जानकारी ली।

महादलित पर्चाधारियों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जांच टीम को बताया की रात के अंधेरे में पुलिस आकर हमारे घर को तोड़ कर हमलोग को बेदखल कर दिया एवं बड़े भूस्वामी को मिट्टी भराई एवं चाहरदीवारी के कामों को करवाने में मदद की।

भाकपा राज्य सचिव ने कहा कि बिहार में फिर से भाजपा का सरकार में शामिल होते ही खासकर महादलित एवं गरीब परिवारों पर जुल्म बढ़ गया है। पुलिस की जिम्मेवारी थी कि पर्चा मिली जमीन पर बसे पर्चाधारियों को संरक्षण देना लेकिन इसके उल्टे वह तो बड़े भूस्वामी के साथ खड़ी होकर उजाड़ने के काम में लग गयी। भाकपा राज्य सचिव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अबिलंब मिट्टी भराई एवं निर्माण कार्य पर रोक लगाने, पर्चाधारियों की जमीन को चिन्हित कर उस पर दखल दिलाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने इस जुल्म के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button