रणनीति

सिसरो अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ0 महेश कुमार ने ली जद(यू0) की सदस्यता

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना, रविवार को बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) कार्यालय में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सिसरो अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ0 महेश कुमार को जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद सह राष्ट्रीय महासचिव जनाब अफाक अहमद, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व विधायक जनाब मुजाहिद आलम, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहे।

इस दौरान श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डाॅ0 महेश कुमार का चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा है। पूरे प्रदेश में उनसे चिकित्सीय लाभ लेने वालों की बहुत बड़ी तादाद है। पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की नीतियों एवं विकासकार्यों में विश्वास जताते हुए उन्होंने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ली है। हमें पूर्ण विश्वास है कि डाॅ0 महेश कुमार के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले दिनों में पार्टी को फायदा होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!