अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अररिया : भारत सरकार बोर्ड वाली कार में मिली शराब..

अररिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर जब्त की शराब, दो व्यक्ति हुए गीरिफ्तर..अररिया/अब्दुल कैयूम, अररिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।गुरुवार को अररिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानीगंज से आ रही एक कार को रोका।जिस पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ था।गाड़ी का तलासी लेने के बाद गाड़ी से 45 बोतल रॉयल चैलेज शराब की जब्त की गई।साथ ही साथ वाहन मालिक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया।गिरिफ्तर व्यक्तियों ने बताया कि शराब रानीगंज से अररिया लाया जा रहा था।इस बाबत की जानकारी एसडीपीओ पुस्कर कुमार ने प्रेस वार्ता में बताई।इस सफलता में थानेदार किंग कुंदन, ASI, tiger mobile की महत्वपूर्ण भागीदारी रही।