आरा का एक ऐसा थानेदार जो देता है सरेआम गालि और करता है महिलाओ से बदतमीजी

गुड्डू कुमार सिंह –आरा बिहार में कहने को तो सुशासन की सरकार है और यहाँ कानून वेवस्था का राज है किसी कि मजाल जो इस राज में कानून को तोड़ दे क्योंकि नीतीश कुमार के राज में पुलिस वालों को खुलेआम छूट है उनकी मर्जी चाहे जो कर ले वह उनपर कोई नियम कानून लागू नही होता है आज हम आपको जो सुशासन के सरकार की तस्वीर दिखाने जा रहे है उष्को देखकर शायद आपकी भी आंखे न बंद हो जाये क्योंकि बिहार के भोजपुर जिले के गड़हनी थाना का यह थानेदार का कारनामा देख आप भी दंग रह जाएंगे क्योंकि सरेआम महिलाओं से गाली गलौज करते हुए थप्पड़ चलाता है यह थानेदार और तो और जब इससे भी जी नही भरता है तो खुलेआम उनके मोबाइल को हाथ से छीनकर फेक देता है
यह थानेदार पूरा मामला जिले के गड़हनी बाजार से जुड़ा हुआ है जहाँ की लॉक डाउन का पालन कराने निकले थानेदार ने पहले तो दुकान बंद करने के नाम पर महिलाओं और लड़कियो को धमकाता है फिर उनको डीजीपी बिहार का हवाला देते हुए सरेआम थप्पड़ चलाने की कोशिश करता है और उसके बाद गाली गलौज भी करता है और इस तमाम घटनाओं का विडिओ घर वाले बना लेते है बर्दी के रौब में यह थानेदार जो दूसरे को कानून की शिक्षा देते है अपने किस तरह कानून को तार तार कर रहे है और तो और परिवार वालो को उल्टे एफआईआर करके जेल भेजने की धमकी भी देता है ईश संदर्भ में जब भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार दुबे से बातचीत की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नही हो सकी जिसके कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका है लेकिन मामला चाहे जो भी हो गड़हनी के इस दबंग थानेदा र ने जो भी कुछ किया है उससे सुशासन और बर्दी की गरिमा जरूर कलंकित हुई है अब देखना यह है कि इस थप्पड़ चलाने वाले थानेदार पर क्या कारवाई होती है