अररिया : कोविड-19 के रोकथाम व बचाव को लेकर डीडीसी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक..

अब्दुल/कैय्युम अररिया, दिनांक 9 जून 2020 को उप विकास आयुक्त, श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव को लेकर कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई। इस बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका एवं डीपीएम स्वास्थ्य विभाग तथा संबंधित पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव को लेकर मास्क का उपयोग करने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधि की तरह होर्डिंग फ्लेक्स, पोस्टर, हैडवील, रोको-टोको तथा विभिन्न माध्यमों से लोगों को मास्क का उपयोग करने के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में गहन प्रचार-प्रसार कराया जाय।जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 10 जून 2020 को जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी0एच0 द्वारा पंचायतों में जागरूकता रथ को रवाना किया जायेगा।इसी तरह दिनांक 11 जून 2020 को आंगनवाड़ी सेविका एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा अपने पोषक क्षेत्र में कोविड-19 के बचाओ एवं रोकथाम को लेकर मास्क का उपयोग करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं साबुन से बार-बार हाथ घोने का कार्यक्रम चलाया जायेगा।दिनांक 13 जून 2020 को जिले के सभी विद्यालय में 10 बजे से ध्वनि विस्तार यंत्र के माध्यम लोगों को जागरूक किया जायेगा।दिनांक 14 जून 2020 को जीविका दीदियों डोर टू डोर के माध्यम से मास्क पहनने को लेकर जागरूक किया जायेगा।दिनांक 15 जून 2020 को सभी बैंक प्रबंधक एवं सीएसपी संचालक अपने कार्यालय में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करेंगे।जबकि दिनांक 16 जून 2020 को सभी पंचायत के जनप्रतिनिधियों को मास्क पहनने एवं उनके द्वारा लोगों जागरूक करने का निर्णय लिया गया है।मौके पर संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे।