अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
अररिया : देसी पिस्टल के साथ युवक धराया, आर्म्स एक्ट के के तहत मामला दर्ज, गिरफ्तार युवक को भेजा गया जेल..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी थाना क्षेत्र के बरहट चौक के पास शुक्रवार की रात्रि एक युबक को देसी पिस्टल व एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया। इस बाबत पलासी एसएचओ ओम प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि दरोगा धनेश सिंह व पुलिस बल गस्ती करने निकल था। गस्ती के क्रम में ही बरहट चौक के समीप एक युवक को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। तलासी के क्रम में उनके पास एक देसी पिस्टल व एक खोखा बरामद हुआ। इस के बाद गिफ्तार युबक पप्पू कुमार यादब को अरेस्ट कर थाना लाया गया। उनके विरुद्ध दरोगा धनेश सिंह के बयान पर आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया।