अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : आंधी पीड़ित प्रवासी मजदूरों को जल्द मिले मुआवजा, विधायक ने डीएम को आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जोकीहाट शनिवार की सुबह आई आंधी में जोकीहाट सभा क्षेत्र के जोकीहाट व पलासी प्रखंड हुई भारी तबाही को लेकर विधायक शाहनवाज आलम ने डीएम प्रशांत कुमार से मिले।इस आंधी पीड़ितों की समस्या से निपटने के लिए विधायक ने डीएम से विचार विमर्श किया।इसके साथ ही विधायक ने डीएम को एक आवेदन देकर समस्या की निपटने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया।आवेदन मे उन्होंने कहा है कि जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र के सिसौना, सिमरिया, हड़दार, बारा इस्तम्बरार, रामनगर, पिचैली, सुकसैना, पकड़ी आदि पंचायतों मे कुल मिलाकर करीब दो सौ परिवारों का क्षतिग्रस्त हो गया है।इनमें अधिकांश प्रवासी मजदूरों का है।जो कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर होम क्वारन्टाइन मे हैं। मगर आई इस आंधी के घर क्षतिग्रस्त हो जाने से होम क्वारन्टाइन प्रवासी मजदूरों के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गई।उन्होंने क्षति का आंकलन करवाकर फिलहाल प्रवासी मजदूरों की सहायता करने की आग्रह किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!