अपराधताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया में आंधी-बारिश से दर्जनों कच्चे घर उड़े, फसलों को व्यापक क्षति।

आंधी का व्यापक असर ड़ेंगा, राम नगर, कुमहिया, हाट गांव, ग्यास पुर, बारा, सिसौना, हरदार, पकरी आदि गांव में देखा गया हैं

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के पलासी व जोकीहाट प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की  सुबह तेज आंधी के साथ आई  बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है।दर्जनों टिन के छत उड़ गए तो वही कई फुस के घर ध्वस्त हो गए।कही-कहीं बिजली पोल व पेड़ के भी गिरने की खबर है।तेज आंधी से से फसलों व घरो को व्यापक नुकसान हुआ हैं।आंधी-बारिश के कारण खेतो में लगी मकई की फसल, पाट व पेड़ो पर लगे आम व लीची के फलों को भारी नुकसान पहुँचा हैं।जानकारी के अनुसार आंधी का व्यापक असर ड़ेंगा, राम नगर, कुमहिया, हाट गांव, ग्यास पुर, बारा, सिसौना, हरदार, पकरी आदि गांव में देखा गया हैं।अन्य क्षेत्र में  इसका असर कम रहा।मुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर ने बताया कि आंधी व बारिश ने यहां व्यापक कहर बरपाया।जहां लोगो के घरों के छपड़ में लगे टीन उड़ गई।वही पेड़ पौधे भी गिर गए।आंधी में जिन लोगो के घर का छपर व टिन की छपरी उड़े हैं उनमे रशीद, इस्तियाक, आबिद, रज्जाक, जुबैर, यासीन, जाबेद, नसीम, दामोदर, शमसाद, शहजाद आदि शामिल है।वही सुखसैना पंचायत के मधेल, भदोना, सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में आंधी ने व्यापक कहर बरसाया।सुखसैना के मधेल, भदौना, सोहंदर में बीती रात आयी तेज आंधी ने ताउस, सुरेश, धर्मचंद आदि के मकानो को बुरी तरह प्रभावित किया।वही किसानो ने बताया कि खेतो में लगे मक्का के फसल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हैं।इधर मुखिया प्रतिनिधि शमीम अख्तर, रब्बन अंसारी ने क्षतिग्रस्त घरो का जायजा लिया।उन लोगो ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!