ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने की जीविका से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में जीविका से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। कार्यों में बेसिक प्रगति संतोषजनक नहीं पाया गया।जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम जीविका को इस क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर कई आवश्यक निदेश दिए।इस जीविका प्रोजेक्ट के कार्य से महिला के लिए विकास के रास्ते खुले हुए हैं।गरीबी उन्मूलन के लिए महिला शक्तिकरण तथा गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को उपर उठाने के लिए सरकार द्वारा यह परियोजना चलाई गई।इस प्रोजेक्ट से महिलाओं की समूह, महिला जीविका ग्राम संगठन, संकुल स्तरीय संघ के माध्यम से जीविका समूह के सदस्यों को उचित जीविकोपार्जन से जोड़ना उद्देश्य है।रोजगार हेतु जीविका समूह द्वारा ऋण भी उपलब्ध कराने का प्रावधान है।जीविकोपार्जन के अलावा खाद्य सुरक्षा, सामाजिक सुरक्षा, प्रशिक्षण और स्वास्थ्य रक्षा का भी कार्य जीविका दीदी द्वारा किया जाता है।जिलाधिकारी द्वारा डीपीएम जीविका को अवगत करया गया कि जिले में जूट एवं मक्का का उत्पादन काफी अच्छा है।इसलिए जूट से बेग/थैला एवं विभिन्न प्रकार के सामग्री तैयार करने तथा बमबू से उपहार सामग्री और मक्का से चिप्स बनाने को लेकर कार्य योजना तैयार कर अगली बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया गया।साथ ही साथ मसरूम की खेती को लेकर भी किसानों से समन्वय बनाकर उत्पादन कराना सुनिश्चित करें।ताकि इस समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वरोजगार का सृजन सुलभ हो।इसके लिए कृषि पदाधिकारी, आत्मा तथा सहायक निदेशक उद्यान एवं निदेशक आरसेटी से समन्वय बनाकर विभिन्न क्षेत्रों में इस परियोजना के तहत जुडे हुए समूह तथा जीविका दीदी को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर पहल करना सुनिश्चत करें।बैठक में डीपीएम, जीविका, के जिलास्तरीय जीविका कार्यकर्ता एवं जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!