अररिया : ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद चौधरी और संवेदक राजन तिवारी के बीच हुई बातचीत व गाली गलौज का ऑडियो वायरल, लोगों के बीच बना चर्चा का विषय..

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद चौधरी और संवेदक राजन तिवारी के बीच हुई बातचीत व गाली गलौज का ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है।दरअसल वायरल ऑडियो में कार्यपालक अभियंता अरविंद चौधरी भाजपा के जिला प्रवक्ता सह संवेदक राजन तिवारी के साथ गाली-गलौज करते सुनें जा रहे हैं।घटना की निंदा करते हुए अररिया जिला संवेदक संघ के महासचिव अविनाश आनंद ने जिला प्रशासन से वायरल ऑडियो का जांच कर कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।जिला संवेदक संघ के अजय कुमार झा, अखलाकुर्रहमान, खगेन्द्र सिंह, बीरबल यादव, राज किशोर सिंह, संजीव यादव, प्रवेज आलम, प्रमोद कुमार, गौतम कुमार साह, कलानंद सिंह, रेहान आलम, मासूम अंजार, विद्यानन्द गुप्ता, सुनील राय समेत अन्य लोगों ने इस घटना की घोर निन्दा की है।