प्रवासी मजदुरो को मनरेगा योजना में मिले काम

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के भरगामा प्रखंड मे 09 जून को डीआरडीए निदेशक श्री अनिल कुमार झा की अध्यक्षता में सभाभवन में ग्रामीण आवास योजना की प्रगति, मनरेगा योजना के तहत प्रवासी मजदूरों को काम सुलभ कराने को लेकर बैठक आहूत की गई।इस बैठक में मनरेगा पीओ, ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक शामिल हुए।बैठक में शंकपुर एवं पैकपार पंचायत के ग्रामीण आवास सहायक अनुपस्थित पाये गये।इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। प्रखंड अन्तर्गत आवास योजना की समीक्षा के क्रम में डीआरडीए निदेशक द्वारा वितिय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की उपलब्धी 70 प्रतिशत, को आगामी 20 जून 2020 तक 80 प्रतिशत तक करने का निर्देश दिया गया।इसी तरह 2019-20 की उपलब्धी 20 प्रतिशत से बढ़कार 20 जून 2020 तक 35 प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।मनरेगा से संबंधित कार्य की समीक्षा के क्रम में मनरेगा पीओ को जल जीवन हरियाली अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, मास्टर रोल निर्गत की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। इस दौरान डीआरडीए निदेशक द्वारा प्रत्येक पंचायत में 10 खेत/पोखर का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।