अररिया के अलग अलग थान क्षेत्र से 13 लीटर देशी चुलाई शराब व 22 बोतल नेपाली शराब बरामद..

अररिया/अब्दुल कैय्युम, अररिया जिला के अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर देशी शराब व देशी शराब बनाने का उपकरण बरामद किया हैं।मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज पिलिस ने सोमवार को सुबह छापेमारी अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के बरबन्ना गांव के संजय कुरेल के घर से पांच लीटर देशी चुलाई शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया।रानीगंज थानाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव की अगुआई में यह छापेमारी हुई।मौके पर संजय कुरेल को भी गिरफ्तार किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया हैं।वही पलासी थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर कनखूदिया गांव के संथाली टोला के एक जलावन के घर से आठ लीटर देशी चुलाई शराब बरामद किया।इस मामले में दरोगा कपिलेश्वर साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।थानेदार ओम प्रकाश ने बताया कि गृह स्वामी मुसाई मुरमुर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गृह स्वामी को शीघ्र गिरफ्तार की जायेगी।वही कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के फुलवारी गांव से अबैध रूप से शराब के कारोबारी छोटू कुमार को 22 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।