अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीलर की मनमानी के खिलाफ लाभार्थियों ने किया हंगामा..

सरकार द्वारा आवंटित मुफ्त चावल दाल देने मे आनाकानी करने का आरोप..

  • नापी से कम अनाज दे रहे हैं डीलर
  • कम आवंटन की वजह से होती है परेशानी-डीलर
  • कार्डधारियों की शिकायत जायज-मुखिया
  • मामला महलगांव पंचायत का 

अररिया/अब्दुल कैय्युम, कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा गरीब परिवारों के लिए आवंटित मुफ्त चावल दाल की लाभ से वंचित अररिया के जोकीहाट प्रखंड के महलगांव पंचायत के आक्रोशित कार्डधारियों ने डिलर के खिलाफ मुखिया के आवास पर हंगामा किया।कार्डधारी सरकार द्वारा आवंटित मुफ्त आनाज वितरण करने की मांग पर अड़े थे।इस बीच मुखिया दिनेश कुमार विश्वास के सम्झाने बुझाने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए।प्रदर्शनकारी कार्डधारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अप्रैल माह में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार फकीर व पंचानन्द ने उन लोगों को सरकार द्वारा आवंटित मुफ्त चावल व दाल नहीं दिया गया है।लोगों ने कहा कि कइ दिन चक्कर लगाने के बाद इन डीलरों ने खाद्यान्न सामग्री खत्म होने की बात कहकर उन लोगों को वापस कर दिया। यही नहीं कार्डधारियों ने डीलरों पर यह भी आरोप लगाया कि सही नापी के मुताबिक चावल दाल नहीं दिया जा रहा है।इस तरह की शिकायत लोगों ने पंचायत के अन्य डीलरों की भी की।इधर मुखिया दिनेश कुमार विश्वास ने कहा कि डीलरों की शिकायत लगातार मिल रही है।उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी मे डीलर लोगों का सही तरीके से सहयोग नहीं कर रहा है।कार्डधारियों की शिकायत जायज है।जो दुर्भाग्यपूर्ण है।वहीं उप मुखिया अशोक कुमार ने डीलर की मनमानी पर नाराजी जता हुए एसडीओ कार्रवाई की मांग की है। वहीं डीलर फकीर व पंचानंद ने बताया कि आवंटन की कमी की वजह से परेशानी होती है।वही एसडीओ शैलेश चन्द्र दिवाकर ने कहा कि गरीबो का निवाला निकलने वाले के खिलाफ शख्त करवाई होगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!