अररिया : तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आने वाले दिनों में जिले से अधिक से अधिक युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया

अररिया, 30 अक्टूबर (के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, कला संस्कृति व युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन अररिया के संयुक्त तत्वाधान में 30 अक्टूबर को अररिया कॉलेज स्टेडियम अररिया में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ अनुमंडल पदाधिकारी अररिया नवनील कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आकिफ वक्कास, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा नितेश कुमार पाठक सहित उपस्थित वरीय पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रजव्वलित कर किया गया। इस असवर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आने वाले दिनों में जिले से अधिक से अधिक युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले में खेलकूद का बेहतर माहौल तैयार हो रहा है। छात्र एवं छात्राएं अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न खेल विधाओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील किया कि बच्चो को पढाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रोत्साहित करें, इससे पढाई पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है, बल्कि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होते है। उन्होंने कहा कि बच्चे खेल के क्षेत्र में अपने प्रतिभा के बदौलत राज्य व देश का नाम रौशन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग बनता जा रहा है। खेल हमे अनुशासन के साथ आगे बढ़ने का शिक्षा भी देता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि अनुशासन व खेल भावना के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करें। उपाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा ने बताया कि वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता, 2023-24 30 अक्टूबर से 01 नवंबर 2023 तक जिला स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में U-14, 17, 19 बालक/बालिका का भाग लेंगे। उन्होंने मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्च माध्यिम विद्यालय एवं गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया कि अपने अपने विद्यालय के अधिक से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता इस वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सुनिश्चित करावें। मौके पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।