अररिया: विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित

अररिया,03अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के क्रम में रविवार को परमान सभागार, समाहरणालय, अररिया में भारत निर्वाचन आयोग के स्पेशल रोल ऑब्जर्वर भरत खेड़ा (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अररिया अनिल कुमार सहित सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्यीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक में 01 अगस्त 2025 को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद की गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा करते हुए राजनीतिक दलों से सुझाव प्राप्त किए।
बैठक में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों ने अब तक की गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए आगे भी टीम भावना के साथ सहयोग करने पर सहमति जताई। स्पेशल रोल ऑब्जर्वर ने कहा कि प्राप्त सुझावों से आयोग को अवगत कराया जाएगा और आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अपर समाहर्ता अररिया अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।