ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : तीन करोड़ 32 लाख की लागत से दो पुलिया व करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क का किया शिलान्यास..

जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र में चल रही है विकास की अंधी:-विधायक शाहनवाज

अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिले के पलासी प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत तीन करोड़ 32 की लागत से करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क व दो पुलिया के शिलान्यास किया। इस क्रम में विधायक ने ड़ेंगा चौक से सोहंदर वाली सड़क पर बेलवाड़ी घाट काली मंदिर के समीप एक करोड़ 41 लाख की लागत से एक आरसीसी पुलिया व सड़क, पीएमजीएसवाई के तहत हाट गांव व ग्यासपुर गांव के बीच एक करोड़ 60 लाख की लागत से सड़क व पुलिया तथा पीएमजीएसवाई के तहत ड़ेंगा से कुमहिया जाने वाली सड़क पर पूरब टोला से हासिम टोला तक जाने वाली पथ पर 31 लाख की लागत से सड़क का शिलान्यास किया। प्रखंड के हाट गांव के समीप शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शाहनवाज आलम ने कहा कि कोरोना काल के कारण बंद पड़े कार्य को तीब्र गति से शुरू कर दिया गया हैं। आज जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में चारो ओर सड़कों व पुल पुलिया के जाल बिछाया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों से खंडर ब्लॉक का भी नया निर्माण करीब 19 करोड़ की लागत से मॉडल ब्लॉक बनने जा रहा है। जिस का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रिमोर्ट दबा कर किया हैं। उन्होंने आम लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उमीद से जनता ने उन्हें विधायक बनाया है। वे उनके उमीदों पर खड़ा उतरेंगे। साथ ही साथ उन्होंने संवेदक को ससमय व गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा करने की अपील की। इस अवसर पर मोहम्मद शमीम, मोहम्मद असहाब, पूर्व प्रमुख जोकीहाट मोहम्मद आरफीन, मोहम्मद करीम, मौलाना मंजूर,मोहम्मद आबिद, अरशद हुसैन, ताबिस नूर, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद मौकिर, मोहम्मद आफाक आलम आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!