District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने किया भरगामा प्रखंड के निरीक्षण।

जीविका दीदियों व नर्सरी को और बेहतर एवं विकसित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, डीएम इनायत खान ने गुरुवार को भरगामा प्रखंड के पंचायत रघुनाथपुर दक्षिण वार्ड नंबर 13 में उर्मिला देवी जीविका दीदी द्वारा संचालित नर्सरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जीविका दीदी द्वारा डीएम को पौधा भेटकर सम्मानित किया गया। डीएम द्वारा मौके पर उपस्थित जीविका दीदियों को नर्सरी को और बेहतर विकसित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया। बताया गया कि आज दीदी की नर्सरी में वर्तमान में कुल 42000 पौधा उपस्थित है। वहीं दूसरी ओर क्रांति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ में भी भ्रमण किया गया। जिसमे दीदी को जागरूकता एवं कार्य करने की शैली की विस्तृत जानकारी दी गई। जिसके बाद डीएम श्रीमती खान द्वारा धनेश्वरी एवं खजूरी पंचायत अंतर्गत मनरेगा द्वारा लगाए गए पौधों का भी निरीक्षण किया गया साथ ही साथ भरगामा पंचायत में कचरा प्रबंधन भवन का भी निरीक्षण एवं भरगामा प्रखंड परिसर आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को आरटीपीएस काउंटर के दस्तावेजों को सुरक्षित रखने एवं साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया। एवं उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के निष्पादन में निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।  मौकेपर प्रखंड विकास पदाधिकारी भरगामा एवं डीपीएम जीविका तथा संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!