District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम ने कराया सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत

आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर सेक्टर पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

अररिया, 11 फरवरी (के.स.)। अब्दुल कैय्युम, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में शनिवार को टाउन हॉल के सभागार में सेक्टर पदाधिकारियों के प्रशिक्षण दूसरे दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान द्वारा नरपतगंज, फारबिसगंज, भरगामा एवं सिकटी के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया। जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्व से अवगत कराया गया। सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण के क्रम में नियुक्त होने पर उनके कार्य यथा चुनाव घोषणा के पहले, चुनाव घोषणा के बाद से मतदान के एक दिन पूर्व तक, मतदान के दिन, विधिक/वैधानिक प्रावधान RP Act, CE Rules, IPc Defacement Properly Act संगत प्रावधान, Vulnerability Mapping, आदर्श आचार संहिता, EVM/VV PAT की सामान्य जानकारी एवं निर्वाचन प्रक्रिया की सामान्य जानकारी दी गई। ज्ञातव्य हो कि सेक्टर पदाधिकारी के प्रशिक्षण उपरान्त आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गठित विभिन्न को कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मियों का प्रशिक्षण लगातार आगामी 23.02.2024 तक निर्धारित है। मौके पर प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी सह नोडल पदाधिकारी वसीम अहमद एवं संबंधित पदाधिकारी गण एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button