District Adminstrationब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया : डीएम इनायत खान द्वारा नरपतगंज प्रखंड अन्तर्गत फतेहपुर एवं पिठोरा पंचायत का किया निरीक्षण

अररिया/अब्दुल कैय्यूम, विभागीय निदेश के आलोक में बुधवार को जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों की टीम द्वारा जिले के विभिन्न पंचायतों में चल रहे कल्याणकारी योजनाओं की की जांच जाँच किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत बुधवार को जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा नरपतगंज प्रखंड अन्तर्गत फतेहपुर एवं पिठोरा पंचायत का निरीक्षण किया गया।फतेहपुर में प्राथमिक विद्यालय बिनोद कामैत टोला, वार्ड नंबर-12 का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन की जानकारी ली गई। प्रधानाध्यापक को बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने तथा विषयवार वर्ग कक्ष संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस क्रम में जिलाधिकारी बच्चों से रूबरू होते हुए उनके मनोबल को प्रोत्साहित किया गया। इसी पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान भी कई आवश्यक निर्देश दिए गए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, उप स्वास्थ्य केन्द्र पिठौरा, नरपतगंज के निरीक्षण के क्रम स्वास्थ्य सेवाओं एवं दवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण किया गया। वही जिलास्तरीय, अनुमंडलस्तरीय, प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा जिले के कुल 36 पंचायतों का निरीक्षण किया गया। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने आवंटित पंचायत के विभिन्न योजनाओं यथा- हर घर नल का जल, घर तक पक्की नली की योजनाएँ, उच्चतर माध्यमिक/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालय, आँगनबाड़ी केन्द्र, चिकित्सा केन्द्र, लक्षित जन वितरण प्रणाली की दुकानें, धान/ गेहूँ/ दलहन/ अधिप्राप्ति केन्द्र, ग्रामीण सड़क का निर्माण एवं अनुरक्षण, मनरेगा योजना, ग्रामीण आवास योजना, पंचायत सरकार भवन, समाज कल्याण की पेंशन योजना, भू-राजस्व आदि की जांच की गई। साथ ही साथ सभी निरीक्षी पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री जनता दरवार एवं जिलाधिकारी जनता दरवार के मामलों की भी जाँच की गई। छठ पर्व के मद्देनजर छठ घाटों का भी निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button