आरा:-ग्रामीणो ने बिडिओ बीरेन्द्र कुमार को दिया आवेदन।।…

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। बिहार डिस्टर्लस बोटलर्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी गडहनी भोजपुर द्वारा नदी में दूषित जल अर्थात केमिकल को नदी में छोड़ने के कारण हमारे ग्रामीण जनता के माल मवेशी को नदी के पानी से स्नान करना मुश्किल हो गया है जो भी माल मवेशी नदी के पानी पीते हैं वह बीमार पड़ गए हैं यहां तक कि कई माल मवेशी की मौत भी हो चुका है।वैसे ही इस कंपनी के कारण ही पानी का जलस्तर का स्थिति काफी नीचे हो चुका है।कम्पनी के द्वारा हवा तथा राख छोड़े जाने के कारण फसलें बर्बाद हो चुकी है।कम्पनी से निकलने वाली राख केमिकल धुंआ हम सभी के लिए काफी कष्टदायक हो गया है। आंखों को प्रभावित कर रही है ब्याॅलर्स केबल द्वारा जो आवाज आ रही है वह आँखो के लिए कानों के लिए काफी असहनीय है।इस प्रकार की स्थिति रहा तब हम अपने आंखों कानों को दिन प्रतिदिन खोते जाएंगे।बिडिओ को ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणो ने शीघ्र समाधान कराने का गोहार लगाया है।