प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आरा : अग्निबाण लगते ही धधक उठा लंकापति रावण का विशालकाय पुतला..

रामलीला मैदान में नगर रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ रावण वध का कार्यक्रम।रावण वध के दौरान आकर्षण का केंद्र रहा आतिशबाजी, जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा रामलीला मैदान, डीएम, एसपी, डीडीसी समेत कई लोग थे मौजूद।

आरा/गुड्डू कुमार, भोजपुर बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार मंगलवार को परंपरागत तरीके से मनाया गया।विजयादशमी को लेकर पूरे जिले में के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। विजयादशमी को ले मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित होगा।जहां नगर रामलीला समिति के तत्वाधान में चल रहे दस दिवसीय रामलीला के दौरान भगवान श्रीराम, अपने अनुज लक्ष्मण तथा भक्त हनुमान के साथ लंकापति रावण के पुतले के पास पहुंचे।भगवान श्री राम ने धनुष द्वारा पुतले पर अग्नि बाण मारा।बाण लगते ही पुतला धू-धू कर जलने लगा।इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा रामलीला मैदान गूंज उठा।रावण वध के दौरान आतिशबाजी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है। रावण वध को देखने के लिए मैदान में काफी संख्या में लोग एकत्रित है।सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी चौकस था।भारी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।फायर बिग्रेड एवं ब्रज वाहन भी मुस्तैद था।रावण वध के दौरान भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, डीडीसी अंशुल अग्रवाल, सदर एसडीओ अरुण प्रकाश, एसडीपीओ अम्बरीश राहुल, एएसपी (अभियान) नितिन कुमार, नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार, नगर थानाध्यक्ष जन्मेजय राय, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी, मौर्या के जीएम बीडी सिंह, संभावना स्कूल के निदेशक कुमार द्विजेंद्र, नगर रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रेम पंकज उर्फ ललन जी, रिटायर्ड मेजर राणा प्रताप सिंह, सन्नी शाहबादी, रामजी प्रसाद, शंभू प्रसाद, मदन प्रसाद, विष्णु शंकर, रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, आलोक अंजन, मीडिया सह प्रभारी संजीव पाण्डेय, सोशल मीडिया प्रमुख पर्यावरण प्रेमी आनन्द कुमार, राजेश कुमार, नवीन प्रकाश, जय प्रकाश बुटाई, उदय आनन्द सहित नगरवासियों, ग्रामवासी एवं सभी राम भक्त शामिल थे। इसकी जानकारी रामलीला समिति मीडिया प्रमुख डा. रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!