ताजा खबर

*गाय पालन के लिए 25 जुलाई तक करें आवेदन*

अविनास कुमार/पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं युवा· ‘समग्र गव्य विकास योजना’ के तहत मिल रहा है ऋण और अनुदान

राज्य सरकार, किसानों और बेरोजगार युवक -युवतियों के लिए स्वरोजगार का सुहनरा मौका दे रही है। इसके लिए पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने ‘समग्र गव्य विकास योजना’ के तहत आवेदन आमंत्रित किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए 25 जुलाई 2025 तक वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। माना जा रहा है कि बिहार सरकार की इस योजना से राज्य में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी।

इस योजना के अंतर्गत दो, चार, पंद्रह और बीस उन्नत नस्ल के दुधारू मवेशियों/बाछी- हीफर की डेयरी इकाइयों की स्थापना के लिए ऋण-सह-अनुदान की सुविधा दी जा रही है। दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपए, चार मवेशियों के लिए 3.90 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है, जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति/जनजाति को 75 प्रतिशत और अन्य को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

वहीं पंद्रह और बीस मवेशियों की इकाइयों पर सभी वर्गों को 40 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। जिसमें पंद्रह मवेशियों/बाछी -हीफर के लिए 15.34 लाख रुपए और बीस मवेशियों/बाछी -हीफर के लिए 20.22 लाख रुपए की लागत निर्धारित की गई है।

*अब तक आ चुके है 1849 आवेदन*
समग्र गव्य विकास योजना के तहत डेयरी स्थापित करने के लिए अब तक 2 दुधारू मवेशी श्रेणी में 1267 आवेदन आ चुके हैं। वहीं 4 दुधारू मवेशी श्रेणी में 447, 15 दुधारू मवेशी श्रेणी में 75, 20 दुधारू मवेशी श्रेणी में 60 आवेदन आ चुके हैं। इस तरह से अब तक कुल 1849 आवेदन आ चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!