किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : सीमांचल एक्सप्रेस के अलावा अररिया पूर्णिया के लिए एक और नई ट्रेन दे : इन्तेखाब आलम

जब तक नई ट्रेन की व्यवस्था नहीं होती है चार जनरल बोगी सीमांचल एक्सप्रेस में अतिरिक्त लगाएं जायें।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य इन्तेखाब आलम ने सीमांचल एक्सप्रेस की दुर्दशा और उसके रखरखाव पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इन्तेखाब आलम ने सीमांचल एक्सप्रेस की वस्तु स्थिति जानने के लिए स्वयं इस गाड़ी से टिकट बुक करा कर यात्रा का निर्णय लिया ताकि सभी यात्रियों की समस्या को और जान सके। सीमांचल एक्सप्रेस ऐसी ट्रेन है जो सीमांचल के लोगों को दिल्ली से सीमांचल पहुंचाती है इसमें बेगूसराय कटिहार पुर्णिया और खास कर अररिया जिला के नेपाल बॉर्डर जोगबनी के यात्री की संख्या अधिक होती है और प्रत्येक दिन क्षमता से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। मुझे लगता है यह पर्याप्त नहीं है और या तो एक ट्रेन बढ़ाई जाए या इसमें जनरल कंपार्टमेंट चार बोगी दो पीछे और दो आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इसके रखरखाव दयनीय है सफाई के नाम पर जीरो है ऐसी कम्पार्टमेन्ट का इतना बुरा हाल है सारा कंबल सीटों पर बिखरे हुए हैं पता करने और कम्पलेन का डर दिखाया तो पता चला कि जीआरपी और रेलवे स्टाफ बराबर रात इसी बोगी में बिताते हैं। जो मैं आपके माध्यम से रेलवे मिनिस्टर से मांग करता हूं की सीमांचल के भोले भाले लोगों को एक लंबा सफर तय करते हैं और उस के एवज में सरकार को अच्छी रकम देते हैं टिकट करा कर लोग जाते हैं उसके बाद भी कोई व्यवस्था नहीं होती है तो यह सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। इन्तेखाब आलम ने रेलवे मंत्री को पत्र से मांग की यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है और सरकार को उसका आमदनी भी हो रहा है इसलिए रेलवे विभाग, रेलवे बोर्ड या रेलवे मंत्रालय को चाहिए कि एक अलग ट्रेन सीमांचल के लिए और दे ताकि इस जटिल समस्या का परमानेंट निदान निकल सके। इन्तेखाब आलम ने चिंता जताई है कि जब से यह ट्रेन चालू हुई है तबसे पेंट्रीकार की कोई व्यवस्था नहीं है। इसे शीघ्र बहाल करने की भी मांग की है।

Related Articles

Back to top button