ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मुखिया प्रत्याशी पद के लिए कृष्णा राम ने सोंतवा पंचायत से गुरूवार को नामांकन भरा

मंटू कुमार चंद्रवंशीनोखा (रोहतास) सोंतव पंचायत से भावी मुखिया प्रत्याशी पद के उम्मीदवार कृष्ण राम ने अपने समर्थकों के साथ नोखा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया उन्होंने कहा कि हमें जनता पर पूर्ण विश्वास है कि अबकी बार हमको जनता एक एक वोट देकर विजई बनाएंगे मैं जनता के बीच में धर्म जाति समुदाय से उठ उठ कर सोंतवा पंचायत में विकास का गंगा बहा देंगे