पीएमसीएच में अंतिम सांस ले रही अन्नपूर्णा झोलाछाप डॉक्टर ने किया आत समेत कई अंग किया गायब

गया/ सुमित कुमार मिश्रा / डॉक्टर क्लीनिक बंद करके फरार क्लीनिक से बैनर पोस्टर भी हटाया टिकारी में स्थित सुमन आरोग्य क्लीनिक के डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद जैसे झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराना अन्नपूर्णा को महंगा पड़ रहा है ! जिंदगी और मौत के बीच में अन्नपूर्णा पीएमसीएच में अपनी लड़ाई लड़ रही है डॉक्टरों का कहना है आने वाला 72 घंटे अन्नपूर्णा के लिए जीवन और मौत का संघर्ष है! पीएमसीएच के सर्जरी विभाग में डॉक्टर जैनेंद्र के नेतृत्व में ऑपरेट किया जा रहा है ! टीम में शामिल डॉ कुंदन कुमार ने बताया कि आत अपने पूरे लेंथ में नहीं है महिला की स्थिति बहुत ही क्रिटिकल है पेट दर्द की शिकायत पर कराया था इलाज महिला के पति रवि पांडे ने बताया कि पेट दर्द होने पर डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद से इलाज करवाया था ! इसके बाद डॉक्टर ने गर्भपात कराने की बातें कही थी और शरीर से कई अंग को ही गायब कर दिया है! महिला गया टिकारी थाना क्षेत्र के पल्लूहर गांव की निवासी है! स्वास्थ में सुधार नहीं होने पर झोलाछाप डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद 3 महीनों से गर्भवती महिला का धुलाई किया ! फिर बंध्याकरण का बात कह कर ब्लड की कमी में ही ऑपरेशन भी कर दिया ! स्थिति नाजुक होने पर गया स्थित नर्सिंग होम में स्वयं सुरेंद्र प्रसाद ने गया के निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया! स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होते देख पीएमसीएच में स्थानांतरण कर दिया गया उसके बाद महिला विभाग ने सर्जरी विभाग को रेफर कर दिया ! जब अन्नपूर्णा का पेट खोला गया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए देश में पेट में आत समेत कई अंग गायब मिले ! अचानक इसकी खबर 2 दिन पहले कानों कान साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट दीपक कुमार को लगा दीपक ने तुरंत झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई हेतु बिहार सरकार समेत कई विभागीय पत्राचार किया है ! वही डॉक्टर अपना सुमन आरोग्य क्लीनिक बंद करके फरार हो गया है ! यहां तक क्लीनिक से बैनर पोस्टर भी हटा दिया है! डॉक्टर के हैवानियत को देखकर पीएमसीएच के डॉक्टर के बीच में भी ऐसे हैवान डॉक्टर के खिलाफ आक्रोश है !