किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पटना में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित

आगामी 24 जनवरी 2024 को पटना वेटनरी कालेज मैदान में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में किशनगंज जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना था

किशनगंज, 13 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जनता दल यूनाइटेड जिला कार्यालय में शनिवार को जदयू पार्टी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम उपस्थित रहे। जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया की बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 24 जनवरी 2024 को पटना वेटनरी कालेज मैदान में होने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में किशनगंज जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना था। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने कहा कि केंद्र सरकार अभी तक जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को मरणोपरांत भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित नहीं किया है जो कि पिछड़े समाज के साथ अन्याय है। जिस प्रकार बिहार में जाति आधारित गणना करने का एतिहासिक कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है ठीक उसी तरह केन्द्र सरकार पूरे देश में जाति आधारित गणना क्यों नहीं करा रही है। केन्द्र सरकार द्वारा पिछड़ा एवं अति पिछड़ा छात्रों की छात्रवृत्ति बंद कर दिया गया है जोकि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समाज के साथ अन्याय है। साथ ही सभी पार्टी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने भी अपने विचार रखते हुए अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कार्यकर्ता बस, चार चक्का वाहन एवं ट्रेन से 23 जनवरी को किशनगंज से प्रस्थान करेंगे। सभी बसें एवं चार चक्का वाहन अपने अपने प्रखंड से 23 जनवरी को 03 बजे शाम रवाना होंगे और शाम चार बजे अररिया जिले के जोकी हाट प्रखंड के मैना पेट्रोल पंप पर जमा होकर सभी गाड़ियां एक साथ पटना के लिए प्रस्थान करेंगी। बैठक में जदयू कार्यालय प्रभारी सह जिला महासचिव रियाज अहमद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सलमान, इंजीनियर मसूद आलम, बलराम दास, करणलाल गणेश, जानकी सिन्हा, नूर इस्लाम नूरी, डा. भारत भूषण, हक, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button