नवादा : एक साथ परिवार के 6 लोगों की सजी अर्थी, मां-पिता, भाई व 3 बहनों को अमित ने दी मुखाग्नि..

बिहार के नवादा में कर्ज के बोझ से दबे परिवार द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद मृतकों को कंधा भी नसीब नहीं हो सका. एक साथ परिवार के छह सदस्यों की मौत से हड़कंप मचानवादा/धर्मेन्द्र सिंह, में जहर खाकर जान गंवाने वाले केदार लाल गुप्ता समेत परिवार के कुल 6 सदस्यों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया। नवादा नगर के बिहारी घाट पर खुरी नदी के तट पर सभी का अंतिम संस्कार किया गया। मौके पर परिवार के सदस्यगण और नाते रिश्तेदार मौजूद थे। इस कुल के एक बचे चिराग अमित गुप्ता ने मां पिता, भाई और 3 बहनों को एक साथ मुखाग्नि दी। इसके पूर्व सभी की एक साथ शव यात्रा निकली तो जानने और देखने वालों की आंखें नम हो गई। परिवार के लोगों की मौत की सूचना के बाद पुत्र अमित नवादा पहुंचा था। सूदखोरों से तंग आकर केदार लाल गुप्ता ने अपनी पत्नी अनिता देवी, पुत्र ध्रुव गुप्ता उर्फ प्रिंस, बेटियां साक्षी, गुड़िया और शबनम के साथ घर से बाहर शोभ कृषि फार्म इलाके में जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। शेष चार की मौत इलाज के दौरान हुई थी।
कर्ज के बोझ तले दबा था परिवार
पुलिस की शुरआती जांच में यह बात सामने आई कि मृतक केदार लाल कई लोगों से सूद ब्याज पर काफी पैसा ले रखे थे। 10-12 लाख रुपए कर्ज था। रोज तकादा और झंझट से मुक्ति पाने के लिए ऐसा कदम उठाया।
सुसाइडल नोट्स ने खोले कई अहम राज
मृतक केदार लाल का एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन लोगों के नाम का जिक्र है। जिसके तकादा से वे परेशान थे। उन नामों में एरिया के मनीष सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, डॉ पंकज सिन्हा, टुनटुन सिंह खटाल संचालक तथा गढ़पर के रंजीत सिंह का नाम है। पुलिस इन सभी को थाने बुलाकर जांच पड़ताल कर रही है। एक व्यक्ति टुनटुन सिंह को हिरासत में लिया गया है। दो को पूछताछ के बाद मुक्त कर दिया गया है।