अररिया : पलासी में नए पीओ के रूप में अख्तर आलम ने किया योगदान, तत्कालीन पीओ रजनीकांत सिंह को दी गयी भावभीनी विदाई
मनरेगा कार्यो में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नही होगी: पीओ

अररिया,25जुलाई(के.स.)। अररिया जिला के पलासी में नए कर्यक्रम पदाधिकारी (पीओ) के रूप में मोहम्मद अख्तर आलम ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर पुराने पीओ रजनीकांत सिंह को शॉल व माला पहनाकर भावभीनी विदाई दी। इस बाद पीओ अख्तर आलम ने प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभा भवन में मनरेगा कर्मियों के साथ एक विशेष बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा कर्मियों को मनरेगा कार्यो में पारदर्शिता पूर्वक कार्य को निष्पादन का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नही की जायगी। बैठक में उन्होंने मुख्य रूप से प्रत्येक पंचायत में 12-12 युनिट वृक्षारोपण करने का निर्देश दिए। इस क्रम में नव पदस्थापित पीओ श्री आलम सभी मनरेगा कर्मियों को लम्बित योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
इस क्रम जेई सुजीत कुमार, पीटीए चन्द्रशेखर मेहरा, दिलीप कुमार साह, राजेन्द्र मालवीय, एकोन्टेट संजय कुमार, पीआरएस राजन कुमार, रूस्तम कुमार, आशिफ आलम, रंजीत कुमार मिश्र, संजीव कुमार, सुरेश कुमार, सत्रुजय कुमार, रंधीर कुमार, शशि भूषण कुमार, शम्भू कुमार, श्याम चन्द्र मंडल, रूपम कुमारी, रूबी कुमारी, शम्स बाजगा, सुधीर गुप्ता, बीएफटी मो जावेद आलम, रविन्द्र कुमार, डाटा ऑपरेटर सुबोध कुमार, संजीव कुमार, मयंक कुमार, मो. शाहिद आलम आदि मौजूद थे।
रिपोर्ट/अब्दुल कैय्यूम