अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बेगूसराय : covid-19 को लेकर बेगूसराय प्रशासन एक्शन मूड में..

बेगूसराय/निलेश कुमार/मोo मुमताज, जिस तरह बेगूसराय में करोना मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है साथ में बेगूसराय जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन लगातार एक्शन मूड में दिख रहे हैं।बता दें कि आज जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल बेगूसराय में अफरा-तफरी मच गई।अस्पताल कर्मचारियों के बीच हड़कंप सा दिखने लगा डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि करोना जांच के लिए सभी प्रखंड स्तर पर भी अब जांच सुविधा मिलेगा जैसा कि थोड़ा सा भी करोना का लक्षण किसी को दिखे जैसे खांसी एवं बुखार लग रहा हो तो अपने प्रखंडों के पीएचसी में जांच जरूर करवा लें सारी सुविधा प्रखंड स्तर पर सरकार के द्वारा भी की गई है।उन्होंने कहा कि बेगूसराय सदर अस्पताल के सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि थोड़ा भी सिस्टमैटिक करोना का लक्षण पाया जाए तो जांच में उन लोगों को सारी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध करवाएं उन्होंने यह भी कहा कि करोना मरीज के लिए इस समय बेगूसराय सदर अस्पताल में करीब 30 बेड अलग से आइसोलेशन के लिए रखा गया है इसमें से 25 बेड में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है।जिसको ज्यादा सांस लेने में तकलीफ होगी उसको ऑक्सीजन वार्ड में ही रखा जाएगा, उन्होंने यह भी कहा कि बलिया अनुमंडल अस्पताल में पूरे 100 बेड का तीन-चार दिन में सारी सुविधा बेगूसराय प्रशासन उपलब्ध करवा देगी।करोना मरीजों के लिए उसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।बलिया अनुमंडल अस्पताल में करीब 100 बेड की व्यवस्था रहेगी जो भी व्यक्ति करोना से संक्रमित मरीज मिलेंगे उनकी सारी सुविधाएं वहां पर दी जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि उस जगह 50 बेड का ऑक्सीजन सिलेंडर का भी सुविधा दे दी गई है जैसा कि सांस लेने में तकलीफ हो या ऑक्सीजन की कमी हो उसके लिए यह व्यवस्था की गई है।बेगूसराय डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से अपील किया कि आपको करोना जैसे वैश्विक महामारी बीमारी से डरना नहीं है क्योंकि अब प्रखंड लेवल पर भी करोना जांच सुविधा मिलेगी इसलिए जो भी व्यक्ति को थोड़ा सा भी सांस लेने में दिक्कत हो या बुखार आ रही हो तो तुरंत अपने प्रखंड स्तर पर पीएचसी में जाकर जांच जरूर करा लें।उन्होंने लॉकडाउन के मद्देनजर भी लोगों से अपील की कि बिना काम के घर से बाहर ना निकले सावधानी बरतें काम हो तो फिर घर से निकले घर से निकलते समय मास्क जरूर लगावे, नहीं तो घर में रहे यह सारी बातें इस करोना बैरियर के रूप में काम कर रहे बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कही साथ में करोना बैरियर के रूप में बेगूसराय पुलिस कप्तान श्री अवकाश कुमार जी भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!