किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : योगदान के बाद एसपी ने थानाध्यक्षों संग की बैठक

फरियादियों से बेहतर व्यवहार व माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

किशनगंज,11जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में योगदान देने के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार ने रविवार को सदर थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार भवन में जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की। करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में एसपी ने पुलिसिंग को जनहितैषी बनाने और अपराध पर सख्त नियंत्रण के स्पष्ट निर्देश दिए।

बैठक को संबोधित करते हुए एसपी संतोष कुमार ने कहा कि थाना आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना जाए। प्राप्त आवेदनों की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनता से संबंधित शिकायतें मिलने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई तय होगी।

एसपी ने बैठक के दौरान बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके थाना क्षेत्रों के क्षेत्रफल, अपराध की स्थिति और चुनौतियों की जानकारी ली। उन्होंने जिले की भौगोलिक स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की, विशेष रूप से पश्चिम बंगाल और नेपाल से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

एसपी ने थानाध्यक्षों को आगाह करते हुए कहा कि “पहले क्या होता था, उससे कोई मतलब नहीं है। अब हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाना होगा।” उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

माफियाओं की सूची बनाकर होगी कार्रवाई
बैठक में एसपी संतोष कुमार ने कड़े तेवर में निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सक्रिय संगठित अपराध और माफिया प्रवृत्ति के बदमाशों पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इंट्री माफिया सहित किसी भी प्रकार के माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही एसपी ने जिले में शराबबंदी कानून को और प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया। शराब तस्करी पर पूर्ण नियंत्रण के लिए थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया। गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों पर भी कड़ी निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

बैठक में एसडीपीओ गौतम कुमार, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर पंकज कुमार पंत सहित जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!