रवि यादव हत्या कांड में संलिप्त अपराधियों के घर पर चिपकाया गया इश्तेहार

-एक सप्ताह के अंदर नहीं किया आत्म समर्पण तो होगी कुर्की जब्ती-थाना प्रभारी
-रवि यादव हत्या कांड–
गुड्डू कुमार सिंह :-गड़हनी।प्रखंड क्षेत्र के इचरी पंचायत अंतर्गत भेडरी गांव निवासी युवा राजद ने रवि यादव हत्या कांड में संलिप्त फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है।बुधवार को गड़हनी थाना प्रभारी संतोष कुमार रजक ने फरार अपराधियों के घर पर इश्तहार चस्पया। गड़हनी थाना प्रभारी संतोष रजक ने बताया कि गड़हनी थाना कांड संख्या 174/20 रवि हत्या कांड के आरोपी गड़हनी थाना क्षेत्र के नहसी गांव निवासी निवर्तमान प्रमुख अनिता देवी के पति निर्मल यादव,चरपोखरी थाना क्षेत्र के देवढ़ी गांव निवासी जिमि यादव, सुशील यादव, पोसवा गांव निवासी वीर बहादुर रवानी, रेपुरा गांव निवासी कृष्णा यादव, विश्वम्भरा गांव निवासी मनोज यादव के घर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाप्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि न्यायालय में हाजिर नही होने पर घर की कुर्की की जाएगी।ज्ञात हो कि 24 दिसम्बर 2020 को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर राजद नेता रवि यादव की हत्या की थी।जिसके बाद गड़हनी थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।घटना के नौ माह बाद पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर केश का उद्भेदन 27 सितंबर को किया था।जिसमे एक आरोपी धर्मदेव यादव गिरफ्तार किया था जबकि छह अन्य अपराधी फरार है।मृतक राजद नेता रवि यादव के पिता हरिद्वार यादव पुलिस अधीक्षक भोजपुर से स्पीडी ट्रायल चलाकर दोषियों को सजा दिलाने की मांग कर चुके हैं।