ज्योतिष/धर्मताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यविचार

गरीबों की सेवा ही नारायण की सेवा – निर्दोष कुमार

केवल-सच/मेदिनीनगर

बरवाडीह प्रखंड के केड़ पंचायत के ग्राम रबदी भुईयां टोला में नारायण सेवा समिति सतबरवा के द्वारा असहाय और जरूरतमंदों के बीच में साड़ी – धोती ,वस्त्र का वितरण किया गया मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। अधिकतर संख्या गरीब लोगों की ही थी ,क्योंकि वे इसके अधिकारी भी थे । सबसे ज्यादा जरूरत उन्हीं लोगों को होती है। निर्दोष कुमार ने कहा कि हम सभी  मानव में नारायण को देखते हैं, इसलिए इस काम को निरंतर वर्ष भर करते रहते हैं। इस तरह का पुनीत कार्य पहले भी होता है ,और आगे भी होता रहेगा। गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!