किशनगंज : DM निर्देशानुसार अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों एवम् आंतरिक संसाधन समिति, आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला पदाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार के द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी अंचलाधिकारी के कार्यों एवम् आंतरिक संसाधन समिति, आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।आसाथ ही, नीलाम पत्र पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।सभी अंचलाधिकारी के कार्यों की समीक्षा बैठक में ऑनलाइन दाखिल खारिज,भू लगान वसूली, सेस, मांग वसूली, अभियान बसेरा, बासगीत पर्चा वितरण, एलपीसी निर्गत करने की अद्यतन स्थिति, गैर मजरूआ आम भूमि तथा गैर मजरूआ मालिक भूमि बंदोबस्ती, लोक भूमि अतिक्रमण, जल संचयन का अतिक्रमण, न्यायालय वाद, भू हदबंदी, भू-दान, सरजमीं सेवा आदि के बिन्दु पर विस्तृत चर्चा करते हुए पिछले बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई।न्यायिक वादों के त्वरित निष्पादन का निर्देश सभी अंचलाधिकारियो को दिया गया।ऑनलाइन दाखिल खारिज में प्रगति, परीमार्जन पोर्टल पर खेसरा सुधार तथा डाटा एंट्री की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि संभावित सुधार वाले मामलो को लंबित नहीं रखें, नियमानुसार कार्रवाई करें या वरीय पदाधिकारियों को अग्रसारित करें।सभी अंचलाधिकारी को कंपाईलेशन शीट पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।खराब प्रदर्शन वाले अंचल को निर्देश दिया गया कि डीसीएलआर से समन्वय के द्वारा ऑनलाइन अपलोड,एंट्री सुनिश्चित कराए।कल्याण विभाग के विभिन्न प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण के बिन्दु की अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रवधाननुसार भूमि अविलंब उपलब्ध कराएं।इसी प्रकार जिला खेल भवन सह व्यायामशाला भवन निर्माण हेतु किशनगंज अंचलाधिकारी को किशनगंज में नियमानुसार स्थल चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने क निर्देश दिया गया।इसी प्रकार आंतरिक संसाधन समिति की बैठक में राजस्व संग्रहण के बिन्दु पर विभागवार समीक्षा हुई। वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, निबंधन, राष्ट्रीय बचत, नगर परिषद किशनगंज, नगर निकाय बहादुरगंज व ठाकुरगंज, विधिक मापक, सहकारिता, विद्युत, मत्स्य, वन, कृषि, औषधि निरीक्षक से संबंधित कार्यों, प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह आदि के बिन्दु पर उनके पदाधिकारियों द्वारा कृत कार्रवाई से अवगत कराया गया।उनके कार्यों की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता ने राजस्व संग्रह में वृद्धि समेत अपने संसाधनों को चिन्हित कर राजस्व वसूली का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कहा गया कि मार्च माह शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें।बालू घाट की बंदोबस्ती, अवैध खनन के संबद्ध में सभी अंचलाधिकारी को जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि खनन नियमावली के आलोक में घाट पर छापामारी/निरीक्षण निश्चित रूप से करें।साथ ही, नीलाम पत्र की समीक्षा के क्रम में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों के नीलाम पत्र वादों में प्रगति निराशाजनक रहने के कारण अधियाचि पदाधिकारी के साथ समन्वय कर राजस्व वसूली तुरंत प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गए।आपदा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा में सभी सीओ और एसडीओ के स्तर पर लंबित प्रस्ताव पर समीक्षा की गई।अनुग्रह अनुदान, अग्निकांड, बज्रपात, मकान क्षति संबंधित अभिलेख तैयार कर त्वरित निष्पादन हेतु प्रस्ताव जिला आपदा को भेजने हेतु निर्देश जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निदेश के आलोक ने अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार ने सभी सीओ और एसडीओ को दिया।आपदा संबंधित लोक शिकायत के मामले में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से समन्वय कर एक सप्ताह में निष्पादन हेतु कार्य प्रारम्भ करने का भी निर्देश दिया गया।उक्त बैठक में अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार के अतिरिक्त डीटीओ रवींद्र नाथ गुप्ता, एसडीएम, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी रंजीत कुमार, वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त, सभी वरीय उप समाहर्ता, सभी अंचल अधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।