अभाविप ने गणेश लाल अग्रवाल कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन – रामाशंकर

केवल सच – पलामू
मेदनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक समस्याओं को लेकर गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया,जिसकी अध्यक्षता मेदिनीनगर नगर मंत्री रामा शंकर पासवान एवं संचालन नगर सह मंत्री अभिषेक रवि ने किया।
ज्ञापन में मुख्य रूप से पांच विषय थी जिसमें-:
1.स्नातक सत्र 2022-25 में सभी विभागों के नामांकन की सीट में कम से कम 20% की बढ़ोतरी की जाए।
2.वैसे विद्यार्थी जो मेरिट सूची में नहीं आने के कारण नामांकन नहीं ले पाए हैं उनके लिए चांसलर पोर्टल को पुनः खोला जाए।
3.सभी विभाग की कक्षाएं पूर्ण रूप से संचालित हो साथ हीं महाविद्यालय में विद्यार्थियों की 75 प्रतिशत उपस्थिति हो ये सुनिश्चित की जाए।
4. सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी महाविद्यालय ससमय पहुंचे।
5. महाविद्यालय की कक्षा एवं परिसर को नियमित साफ-सफाई किया जाए।
उक्त औसर पर उपस्थिति मेदिनीनगर नगर सह मंत्री नीतीश दुबे ने कहाँ की महाविद्यालय में शिक्षकों की घोर कमी है शिक्षकों की कमी की वजह से कक्षाएं प्रतिदिन संचालित नहीं हो पाती छात्रों के अनुपात में शिक्षक बहुत कम है,महाविद्यालय प्रशासन से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने उपरोक्त विषय को ध्यान में रहते हुए सात दिनों के अंदर आवश्यक कार्रवाई की मांग की,मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र हित में कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी इसकी पुरी जबाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगीं इस अवसर पर मुख्य रूप से परिषद के टिएसविपी प्रमुख गोविंद मेहता,कौशल कुमार मिश्रा,राहुल कुमार चेरो,अभिषेक कुमार,आदित्य कुमार आदी कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे।