
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर का इकाई पुनर्गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से मेदिनीनगर के
नगर अध्यक्ष-: अजीत सेठ
नगर उपाध्यक्ष -: धीरज उपाध्याय,निकिता कश्यप,गौरव श्रीवास्तव, एस.पी दुबे
नगर मंत्री-:किसलय दुबे
सह मंत्री-: गगन सिंह,सचिन उपाध्याय,जिया सिंह,अमन पांडे
कार्यालय मंत्री -: अभय पांडे,सह मंत्री-: छोटू पासवान
सोशल मीडिया प्रमुख -: सुधांशु मिश्रा
सोशल मीडिया सह प्रमुख-: शुभम चौधरी
S.F.D प्रमुख -: पीयूष शुक्ला
सह प्रमुख-: गौरव शुक्ला
S.F.S प्रमुख -: दिवाकर कुमार
सह प्रमुख-: अंकित दुबे
राष्ट्रीय कला मंच -: सूरज उपाध्याय,सह प्रमुख-: सौरभ कुमार,नगर कार्यकारिणी सदस्य -:
पीयूष दुबे,रितिक कुमार,अक्ष सम्राट,पार्थ कुमार,मंथन सिंह,हिमांशु सोनी,कृष गोस्वामी ,अभिषेक पांडे ,रोहित सोनी की घोषणा की गई, इस कार्यक्रम का संचालन कौशल मिश्रा ने किया, चुनाव प्रभारी के रूप में उपस्थित विभाग संयोजक रामाशंकर पासवान ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित, सामाज हित ,राष्ट्रीय हित मुद्दे को लेकर के हमेशा से समाज में मुखर रही है , छात्रों के मूलभूत समस्याओं को लेकर के हमेशा से विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में कार्य करती रही है, नवनियुक्त सभी कार्यकर्ता मिलकर परिषद को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करेंगे परिषद के सभी कार्यकर्ताओं शुभकामनाएं दिया इस अवसर पर मुख्य रूप से परिषद के कौशल मिश्रा, अंकित लाल उपस्थित थे ।



