किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : संवाद कार्यक्रम के तेहत आपका मसीहा आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से किशनगंज-कालेज आफ़ इन्जिनियरिंग 80 करोड़ की लागत, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण 55 करोड़ की लागत से, DIET कालेज भवन एवं छात्रावास का निर्माण 30 करोड़ की लागत से, बारहमसिया में सेन्ट्रल ग्रिड का निर्माण 500 करोड़ की लागत से, सिंधिया चकन्दरा में 250 करोड़ की लागत से, बिशनपुर, मौधो, मरवाटोली, हटाकपारा में पीएसएस का निर्माण संभव हो पाया

किशनगंज, 01 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नटवापारा पंचायत के मदरसा गौसिया में सीमांचल टेंट हाउस, समाजसेवी मेराज अनीस एवं आम जनता द्वारा जनता से संवाद कार्यक्रम के तेहत आपका मसीहा आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम शामिल हुए। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि 20 सितम्बर 2010 को मैं मास्टर की नौकरी छोड़कर सक्रिय राजनीति में शामिल हुआ और 2010 का विधानसभा चुनाव जदयू की टिकट पर लड़ा और 08 हजार वोटों से चुनाव हार गए। चुनाव हारने के बाद भी लगातार जनता की सेवा में लगा रहा क्योंकि मैं जनता की सेवा को इबादत समझकर करता हूं। जिस कारण 2014 के विधानसभा उपचुनाव में शानदार जीत हासिल किए। चुनाव जीतने के बाद भी लगातार जनता की सेवा में लगे रहे। मैंने कोचाधामन विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प लिया था। मुझे दो बार में कुल छह साल चार महीने विधायक के रूप में काम करने का मौका मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्नेह और प्यार हमेशा मुझ पर बना रहा जिस कारण कोचाधामन-विधानसभा विकास के मामले में नंबर एक पर रहा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग से किशनगंज-कालेज आफ़ इन्जिनियरिंग 80 करोड़ की लागत, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण 55 करोड़ की लागत से, DIET कालेज भवन एवं छात्रावास का निर्माण 30 करोड़ की लागत से, बारहमसिया में सेन्ट्रल ग्रिड का निर्माण 500 करोड़ की लागत से, सिंधिया चकन्दरा में 250 करोड़ की लागत से, बिशनपुर, मौधो, मरवाटोली, हटाकपारा में पीएसएस का निर्माण संभव हो पाया। वहीं डेरामारी में पीएसएस का निर्माण जमीन अधिग्रहण के कारण लंबित है।डीबी 50 मौलाना असरारूल हक कास्मी पथ का निर्माण 155 करोड़, मस्तान चौक बरबट्टा सड़क का निर्माण 100 करोड़ की लागत से निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही 400 से अधिक मुख्यमंत्री, जीटीएसनवाई सड़कों का निर्माण कराया गया है। पूर्व जिला पार्षद सह जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सिकंदर हयात शैली ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम जब विधायक थे तब भी और आज नहीं हैं तब भी रात दिन जनता के सेवा में लगे रहते हैं। वही मास्टर मुजाहिद आलम, नटवापारा पंचायत के मुखिया रफीक आलम, समाजसेवी सह जदयू जिला महासचिव बाबर आलम, पूर्व मुखिया मुश्ताक अहमद, जिला पार्षद प्रत्याशी आसिफ आलम सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन सीमांचल टेंट हाउस रहमत आलम, मेराज अनीस, असद, शाहनवाज, सद्दाम, असद, इमरान गौहर, उबैद, इसराक गौहर, अजहर, इशराक आलम, सज्जाद आलम, मोजीब आलम, मुजाहिद हसन, अफरोज, सरफराज, रामचंद्र, अलकमा, तहजीब, अनवार, द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में जदयू जिला महासचिव डा० नजीरुल इस्लाम, पैक्स चेयरमैन सईद अनवर, सरपंच मसूद आलम, पूर्व मुखिया परवेज़ अख्तर, समिति रागिब जिलानी, अंजार आलम, पूर्व मुखिया फजलुर रहमान, वार्ड सदस्य मुश्ताक आलम, वार्ड सचिव कमर सुभानी, रिजवान मुस्तफा, अली अंसारी, जदयू अति पिछड़ा प्रखण्ड अध्यक्ष मुमताज आलम जदयू जिला सचिव अनीसुर रहमान, कौशल कुमार सिंहा, नूर बाबू, इंटू बाबू, मास्टर एकबाल, नईमुद्दीन, तहजीब सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को 2024 को आई.एन.डी.आई.ए. गठबंधन से उम्मीदवार बनाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button