ताजा खबर

टीले की खुदाई में मिली भगवान विष्णु की अति दुर्लभ मूर्ति।

सोनू यादव हिलसा (नालंदा):- हिलसा नगर परिषद के वार्ड 4 स्थित अर्जुन टोला में टीले की खुदाई के दौरान प्राचीन विष्णु भगवान की अति दुर्लभ काला रंग का प्रतिमा निकलने से लोगो मे उहापोह की स्थिति बन गई है। मूर्ति मिलने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगो को पता चला तो देखने के लिये काफी संख्या में लोग जुटे गए।लोगो ने मूर्ति को लाल कपड़े के आसान स्थापित पूजा पाठ भी शुरू कर दिया। लोग भगवान विष्णु की जय- जयकार करने लगे। ग्रामीणों ने बताया की यह टीले के जमीन उमेश राम के कब्जे में है।उमेश राम के द्वारा मकान बनाने को लेकर टीले को बराबर करबाया जा रहा था। उसी दौरान सोमवार की सुबह आचनक जेसीबी के चोंच टीले को बराबर करते आचनक मूर्ति से टकरा गया। जिसके बाद मिट्टी हटाकर देखा गया तो काले रंग का विष्णु भगवान की अति दुर्लभ प्रतिमा देख कर लोग दंग रह गए और देखते ही देखते पूरे इलाका में बात फैल गई। हालांकि प्रतिमा निकलने के बाद जमीन का विवाद बढ़ गया है जमीन मालिक और ग्रामीण के बीच झड़प हुआ। ग्रामीण सुबोध पासवान, रीना देवी,अखिलेश प्रसाद, रामप्रवेश प्रसाद, नंदकिशोर पासवान,अरविंद कुमार, सूरज कुमार,टुनटुन पासवान आदि ने बताया की यह रासमण्डली के नाम से जमीन है जो गैरमजरूआ है यहां सैकड़ो साल से पूर्वज से ही पूजा होते आ रही है। पूर्वज लोग कहते थे की यहां पर मिट्टी का मंदिर था। जो सैकड़ो साल पहिले मिट्टी से भर जाने के कारण पता नही चलता था। हालाकि इनकी नाम से यहां पूजा भी होते आ रहा है। रासमण्डली होता था उस समय रात के 12 बजे यहां से बासुरी का आवाज आता था। वही जमीन मालिक को कहना है कि यह जमीन मेरा है। विष्णु भगवान की प्रतिमा मिला है तो इनको इस जगह से दूसरे जगहों पर स्थापित किया जाए। जबकि ग्रामीणों को कहना है की मूर्ति निकलने वाली जगह पर ही मंदिर बनाकर मूर्ति स्थापना की मांग कर रहे हैं। इसी बात को लेकर जमीन मालिक एवं ग्रामीणों के बीच झड़प हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार सीओ इकबाल अहमद मूर्ति मिली जगह पर पहुंच गई और जांच पड़ताल करने में जुट गए है। मूर्ति को देख रेख को लेकर पुलिस बल की तैनात की गई है। सीओ इकबाल अहमद ने कहा की इस मामले में जमीन को नापी की जाएगी। उसके बाद प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button