किशनगंज : अग्निपीड़ित परिवारों को कुल 58800 रुपये किया गया वितरित

breaking News District Adminstration Kishanganj राज्य

किशनगंज, 16 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अंचल अंतर्गत दौला व पिछला पंचायत के अग्नि पीड़ित परिवारों को मंगलवार को सदर सीओ समीर कुमार के द्वारा राशि वितरित की गई। जिसमें छह परिवारों को कुल 58 हजार 800 रुपये की राशि वितरित की गई। इनमे प्रत्येक एक परिवार को 9800 रुपये व पॉलीथिन सीट वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष नुदरत मजहबी, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एकलाखुर रहमान, पिछला पंचायत के मुखिया आदि मौजूद थे। इनमे पीड़ित परिवार तालु मराण्डी, पिता-लाखन मराण्डी, मसूद आलम पिता-मुनसहफूर एवं पिछला पंचायत के मोहम्मदपुर निवासी मुजीबुर रहमान, पिता-तसदुक हुसैन, कुकरा उर्फ मुबारक हुसैन पिता-तसदुक हुसैन, नुरशेद आलम पिता-हसीबुर रहमान व मैगुन निशा, पति-तसदुक हुसैन को 9800 रूपये एवं प्लॉथीन शिट का भुगतान किया गया।